Parts of Avyay (अविकारी शब्द)
Figure Of Speech (अलंकार)
अलंकार (Figure Of Speech)
“काव्य की शोभा में वृद्धि करने वाले साधनों को अलंकार कहते हैं।”
अलंकार से काव्य में रोचकता, चमत्कार और सुन्दरता उत्पन्न होती है। आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने अलंकार को काव्य की आत्मा ठहराया है।
Paragraph Writing (अनुच्छेद-लेखन)
अनुच्छेद लेखन (Paragraph Writing)
“किसी एक भाव या विचार को व्यक्त करने के लिए लिखे गये सम्बद्ध और लघु वाक्य-समूह को अनुच्छेद-लेखन कहते हैं।“
‘अनुच्छेद’ शब्द अंग्रेजी भाषा के ‘Paragraph’ शब्द का हिंदी पर्याय है। अनुच्छेद ‘निबंध’ का संक्षिप्त रूप होता है। इसमें किसी विषय के किसी एक पक्ष पर 80 से 100 शब्दों में अपने विचार व्यक्त किए जाते हैं।