
सीबीएसई ने जारी की 2022 की डेटशीट
सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने बोर्ड के Term 2 की परीक्षाओं के लिए डेट शीट कर दी है। शुक्रवार को बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए होने वाली परीक्षाओं की डेटशीट (CBSE Term 2 Date sheet 2022) जारी की। सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित होगी। जबकि, 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं (CBSE Term 2 Exam 2022) 26 अप्रैल से 15 जून तक चलेंगी।
दो घंटे की होगी परीक्षा अवधि
10वीं और 12वीं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। 10वीं और 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चलेगी। हालांकि, कुछ परीक्षाएं ऐसी भी हैं जो 10:30 से 12:30 तक भी होगी। सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा बचे हुए 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम यानि सिलेबस के लिए आयोजित की जाएगी। प्रश्नपत्र में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा के प्रश्न पत्र में केस-आधारित, स्थिति-आधारित, ओपन-एंडेड शॉर्ट आंसर और दीर्घ उत्तर प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे और यह दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा।
कोविड को लेकर जारी किए दिशा निर्देश
बोर्ड ने कोरोना को लेकर भी छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षाओं के दौरान कुछ अहम दिशा निर्देश जारी करने की भी बात कही है। हालांकि टर्म 2 बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए यह दिशा निर्देश बोर्ड द्वारा बाद में जारी किए जाएंगे। COVID-19 को गंभीरता से लेते हुए बोर्ड की ओर से कक्षा 10 की परीक्षाएं कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ ही आयोजित होंगी।